पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे

Share

सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)-
विधायक खेल महाकुंभ 2025–26 के चौथे दिन कैनवस क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस दौरान छह टीमों ने प्रतिभाग किया। खेलों के साथ-साथ कुछ पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि पुरातन और नूतन का समन्वय ही हमारी पहचान है। जब पुरानी परंपराएं और नई सोच साथ आती हैं, तो नया सृजन होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आधुनिकता के साथ-साथ पुरातन मूल्यों की उपेक्षा न करें।पहला कैनवस क्रिकेट मैच संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और प्रकाश जीनियस स्कूल के बीच खेला गया। टॉस पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा ने कराकर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश जीनियस स्कूल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हेमंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। जवाब में संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की टीम 8 ओवर में 100 रन पर सिमट गई। कुशाग्र ने 40 रनों की पारी खेली। यह मुकाबला प्रकाश जीनियस स्कूल ने 54 रनों से जीत लिया।दूसरा मैच खलियारी और चतरा के बीच खेला गया। टॉस पूर्व नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अध्यक्ष विजय जैन और प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्णानंद गुप्ता ने कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चतरा की टीम 10 ओवर में 64 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खलियारी की टीम 46 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह चतरा की टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की।तीसरा मुकाबला रजधन और मारकुंडी के बीच खेला गया। रजधन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 74 रन बनाए। जवाब में मारकुंडी की टीम 69 रन ही बना सकी। रजधन की टीम ने यह मैच 5 रनों से जीतकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।मैच के समापन पर डॉ. एच. पी. सिंह और वरिष्ठ क्रिकेटर संतोष सिंह द्वारा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। चौथे दिन के खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और जनप्रतिनिधि देर शाम तक मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *