दुद्धी/सोनभद्र (रवि सिंह)-ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों की पुष्टि के साथ शेष लक्ष्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों द्वारा दी गई।बैठक में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज, स्वास्थ्य, वन विभाग और मनरेगा से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई। कृषि विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रत्येक किस्त में 2000 रुपये दिए जा रहे हैं। रबी, खरीफ और जायद फसलों के लिए बीज और कीटनाशक का निशुल्क वितरण किया जाता है। वर्तमान में गेहूं की सिंचाई का समय है, इसलिए खर-पतवार नियंत्रण के लिए दवा का प्रयोग कर पैदावार बढ़ाने की सलाह दी गई।पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डायल 1962 एम्बुलेंस के माध्यम से पशुओं के त्वरित उपचार की सुविधा उपलब्ध है। पशुधन बीमा योजना से आपदा की स्थिति में पशु स्वामियों को आर्थिक सहायता मिलती है। पशुओं में टैगिंग कराने पर भी जोर दिया गया।पंचायती राज विभाग ने बताया कि बीपीएल सूची 2011 में शामिल लाभार्थियों को शौचालय का लाभ दिया जा रहा है। 5271 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें करीब 400 का एमआईएस शेष है। ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में आरआरसी सेंटर, हैंडपंप पर सोखता निर्माण सहित करीब 82 लाख रुपये के कार्य कराए गए हैं। मॉडल शॉप के लिए ओआरएस खाते में धनराशि भी आ चुकी है। बाल पुष्टाहार विभाग ने गर्भवती महिलाओं के सर्वे, कुपोषित बच्चों की पहचान और फेस कैप्चर के माध्यम से पुष्टाहार वितरण की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से योजना का लाभ लेने पर 2000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। दुद्धी ब्लॉक में 800 का लक्ष्य निर्धारित है। सुरक्षित प्रसव के लिए घर पर प्रसव न कराकर सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने की अपील की गई।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र में फाइलेरिया के मरीज मिलने की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2027 तक इस बीमारी को समाप्त करने का लक्ष्य है। अमवार रोड पर आयुष्मान अर्बन हेल्थ सेंटर संचालित है, जहां प्रसव, टीकाकरण, शुगर और बीपी की जांच की सुविधा उपलब्ध है। दलित बस्तियों में टीकाकरण बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।मनरेगा विभाग ने बताया कि 100 दिन रोजगार की गारंटी के साथ विशेष श्रेणी में 125 दिन रोजगार की सुविधा है। मनरेगा के तहत 31 मार्च 2026 तक करीब चार करोड़ रुपये लेबर मद और तीन करोड़ रुपये मटेरियल मद में खर्च किए जाने हैं। बीडीओ राम विशाल चौरसिया ने जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की निगरानी करने की अपील की।ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के माध्यम से गांवों का चौमुखी विकास कराया जा रहा है। कई गांवों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और आगे भी विकास कार्य कराए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन पीआरडी धर्मेंद्र सिंह ने किया।बैठक में जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम, सीएचसी अधीक्षक डॉ. शाह आलम, एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, पशु चिकित्सक हिमांशु गौड़, एडीओ कृषि सर्वेश कुमार सैनी, एपीओ मनरेगा गौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग