सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)-
कफ सिरप तस्करी से जुड़े एनडीपीएस मामलों में सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। शून्य सहनशीलता की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चार वांछित अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि नशे के संगठित कारोबार में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस के अनुसार जनपद में कफ सिरप जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामलों में फरार चल रहे चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए इनाम घोषित किया गया है। इनाम घोषित अभियुक्तों में शुभम जायसवाल, निवासी आदमपुर थाना क्षेत्र, जनपद वाराणसी शामिल है, जो मुकदमा अपराध संख्या 1054/25 और 1191/25 में वांछित है। दूसरा अभियुक्त विशाल उपाध्याय, निवासी सरसावा थाना क्षेत्र, जनपद सहारनपुर है, जो मुकदमा अपराध संख्या 1054/25 में फरार चल रहा है।तीसरा अभियुक्त निशांत उर्फ रवि गुप्ता, निवासी नई बाजार, जनपद भदोही तथा चौथा अभियुक्त विजय गुप्ता, निवासी कोतवाली थाना क्षेत्र, जनपद वाराणसी है। दोनों अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 1191/25 में वांछित हैं।पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 27ए और 29 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और अन्य जनपदों में भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कफ सिरप तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता