सोनभद्र( AKD,गिरीश तिवारी)-चोपन थाना पुलिस ने डाला नई बस्ती में हुए चर्चित हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी, मोबाइल फोन और नगद रुपए भी बरामद हुए हैं।प्रकरण के अनुसार 3 सितंबर 2025 को थाना चोपन क्षेत्र के डाला नई बस्ती वार्ड नंबर 09 के बगल स्थित नाले में संजय गोंड पुत्र रामविलास गोंड (उम्र 35 वर्ष) का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और सीओ नगर रणधीर कुमार मिश्रा की निगरानी में गठित टीम ने शनिवार सुबह 8:35 बजे चोपन नगर पंचायत कार्यालय मोड़ से आरोपी वीरेंद्र गोंड पुत्र रामबली गोंड (उम्र 21 वर्ष) निवासी नई बस्ती डाला को दबोच लिया।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसका मृतक संजय गोंड की पत्नी से प्रेम प्रसंग था और वह उससे शादी करना चाहता था। इसी वजह से उसने योजना बनाकर संजय की हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि 2 सितंबर की शाम घर से कुल्हाड़ी लेकर पास के जंगल में झाड़ियों में छिपा दी थी। उसी रात उसने अधिक शराब पिलाकर संजय को घटनास्थल तक ले गया और कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद वह पुलिस की सक्रियता से बचने के लिए अगले दिन अहमदाबाद भाग गया था, लेकिन पैसों की तंगी के चलते लौटने पर पकड़ा गया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी, एक मोबाइल फोन और 210 रुपये नकद बरामद किए। इस सफल गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी डाला उपनिरीक्षक आशीष पटेल, हेड कांस्टेबल अजय यादव, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सरोज, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल यादव और गोविन्द कुमार की अहम भूमिका रही।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग