सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर फेर बदल किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने दो दिनों में कई पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिले में तैनात 31 उपनिरीक्षकों के तबादले के बाद फिर 14 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए। इनमें 9 थाना प्रभारी व 3 थानाध्यक्ष शामिल हैं। आपको बता दें की विजय कुमार चौरसिया को चोपन से ओबरा थाना प्रभारी बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह को अपराध शाखा का प्रभार दिया गया है तो शिव प्रताप वर्मा को अनपरा से घोरावल की जिम्मेदारी मिली है इसके साथ ही रामस्वरूप वर्मा को घोरावल से मांची थाना प्रभारी बनाया गया है। वही कुमुद शेखर सिंह को शक्तिनगर से चोपन, दिनेश प्रकाश पाण्डेय को पन्नुगंज से मॉनिटरिंग सेल, राजेश सरोज को दुद्धी से शाहगंज का प्रभार मिला है। बूजेश सिंह को सर्विलांस से अनपरा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही चंद्रशेखर सिंह को विंढामगंज, नरेंद्र कुमार सिंह को बीजपुर, स्वतंत्र कुमार सिंह को दुद्धी और अखिलेश कुमार सिंह को पन्नुगंज थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। थानाध्यक्षों में दशरथ राम को शक्तिनगर, सूर्यभान राम को रायपुर और जितेंद्र कुमार को रामपुर बरकोनिया का प्रभार मिला है।
<
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन