सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस कार्यालय में स्थित प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक, आईजीआरएस, महिला सेल, डीसीआरबी व एलआईयू सहित अन्य शाखाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयीन व्यवस्थाओं, अभिलेखों के रख-रखाव, कर्मचारियों की उपस्थिति तथा शाखाओं की कार्यप्रणाली का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय की कार्यशैली में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बनाए रखें। उन्होंने साफ-सफाई, रिकॉर्ड के अद्यतन रखने एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखा प्रभारियों से उनकी समस्याएं और आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु प्रशासनिक ढांचे को निरंतर सुदृढ़ किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा व अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित