एसपी ने किया पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण

Share

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस कार्यालय में स्थित प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक, आईजीआरएस, महिला सेल, डीसीआरबी व एलआईयू सहित अन्य शाखाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयीन व्यवस्थाओं, अभिलेखों के रख-रखाव, कर्मचारियों की उपस्थिति तथा शाखाओं की कार्यप्रणाली का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय की कार्यशैली में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बनाए रखें। उन्होंने साफ-सफाई, रिकॉर्ड के अद्यतन रखने एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखा प्रभारियों से उनकी समस्याएं और आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु प्रशासनिक ढांचे को निरंतर सुदृढ़ किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा व अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *