व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं, भूपेश चौबे ने बिजली विभाग को दी सख्त चेतावनी

Share


सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)- सदर विधायक भूपेश चौबे ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक अहम बैठक की। बैठक में विधायक का स्वर स्पष्ट और कठोर था — उन्होंने दो टूक कहा कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का अनुचित व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

भूपेश चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व्यापारी वर्ग के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न करने वाले अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।स्मार्ट मीटर की खामियों पर भी विधायक ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने बिजली विभाग के एक्सईएन एस.बी. ठाकुर को निर्देश दिया कि बिना उपभोक्ता की सहमति के स्मार्ट मीटर किसी भी हाल में न लगाया जाए। जहां कनेक्शन नहीं है वहां विशेष अभियान चलाकर कनेक्शन दिए जाएं, जर्जर तारों और खंभों को तत्काल बदला जाए।बैठक से पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी और एएसपी अनिल कुमार के समक्ष व्यापारियों ने अपनी व्यथा रखी।

विधायक ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा।नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि सरकार पूरी मजबूती से व्यापारियों के साथ खड़ी है। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल जैन, मंत्री विमल अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, चंदन केसरी, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केशरी, नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, कौशल शर्मा, प्रशांत जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी गुप्ता, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, महामंत्री अनुपम त्रिपाठी, मनोज सोनकर, अनूप तिवारी, विकास मिश्रा सहित तमाम व्यापारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *