असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बोले,अब लौटा है आदिवासियों का गौरव, जनजातीय नायकों के सपनों का भारत साकार हो रहा है

Share

सोनभद्र( AKD/ गिरीश तिवारी)-सदर विधानसभा क्षेत्र के पटना शिव मंदिर परिसर में आयोजित नीलांबर-पीतांबर स्मृति सम्मान समारोह में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने आदिवासी समाज के योगदान को नमन करते हुए कहा कि आज का भारत वही सपना साकार कर रहा है, जिसका खाका बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीतांबर जैसे जनजातीय क्रांतिकारियों ने खींचा था। राज्यपाल ने ‘बिरसा मुंडा अमर रहे, नीलांबर-पीतांबर अमर रहे’ के जयघोष के साथ समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन में आदिवासियों, गिरिवासियों और वनवासियों का सम्मान दोबारा लौटा है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमारी एकता ही राष्ट्र की एकता है, हमें उन ताकतों से सावधान रहना होगा जो हमें विभाजित करने का प्रयास करती हैं। समारोह में सदर विधायक भूपेश चौबे और शारदा खरवार ने भी अपने विचार रखे। एक दर्जन से अधिक आदिवासी समाज के लोगों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक घमडी खरवार की पत्नी कमलावती खरवार ने की, जबकि संयोजन मुन्ना धनगर द्वारा किया गया।इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने राज्यपाल का अभिनंदन पत्र पढ़ा। कार्यक्रम के संरक्षक भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश मिश्र थे।राज्यपाल ने इस दौरान सिलथम गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों हरिवंश धनगर और विशुन धनगर की स्मृति में बने द्वार का लोकार्पण किया, जो विधायक निधि से निर्मित है। इसके साथ ही रामगढ़ बाजार में कालिदास शिक्षण संस्थान तक बने इंटरलॉकिंग संपर्क मार्ग का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के दौरान जगह-जगह स्कूली बच्चों और नागरिकों ने “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ राज्यपाल का भव्य स्वागत किया। राज्यपाल ने अपने छोटे भाई शीतल आचार्य के आवास पर भोजन किया, जहां पुराने भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक कड़ी चौकसी रही। डीएम बद्री नाथ सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, सीओ रणधीर मिश्रा सहित पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी सुबह से ही सक्रिय रहे।राज्यपाल का आगमन बुधवार शाम चार बजे सोनभद्र में हुआ। उनके आगमन पर जिलेभर में आदिवासी समाज में उल्लास और गर्व का वातावरण दिखाई दिया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *