राष्ट्रीय लोक दल के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रों काकिया दौरा

Share

सोनभद्र। सरकारी धान खरीद केन्द्रों पर मोटा धान खरीद का प्रतिशत बहुत कम किये जाने से मोटे धान की खेती करने वाले किसानों को भारी नुक्सान की चिंता सताने लगी है। राष्ट्रीय लोक दल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में शुक्रवार को चतरा एवं नगवां विकास खंड के खरीद केन्द्रों पर पहुंचा तो धान खरीद में बरती जा रही अनियमितताओं को देखकर स्तब्ध रह गया । लोकदल के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आमडीह सहकारी समिति बन्द मिली और जो केन्द्र खुले थे वहां मोटा धान लेने से मना करने की शिकायत दुबेपर सहकारी समिति और खलियारी सहकारी समिति पर किसानों से मिली।

लोकदल प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि खलियारी सहकारी समिति की महिला सचिव से जब पूछा गया कि मोटा धान किसके आदेश से ख़रीदा जाना बन्द किया गया है ? तो सचिव ने बताया कि पूर्व की भांति मात्र दस प्रतिशत ही मोटा धान खरीद करने का लक्ष्य दिया गया है उनको। लोकदल के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोनभद्र में मत मोटे धान की खेती सरकार की मंशा के अनुसार ही किसान करते हैं। सरकार खुद मोटे धान का बीज किसानों को देती है फिर आज जब किसानों ने उसका उत्पादन कर दिया है तो अब खरीदने से मना करना किसानों की कमर तोड़ देगा।

राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने जिलाधिकारी सोनभद्र से धान खरीद केन्द्रों पर मोटा धान शत-प्रतिशत खरीद कराने की मांग किया और कहा कि यदि मोटा धान नहीं खरीदा गया किसानों से तो किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं आधी रह जायेगी। प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता सुर्य प्रकाश चौबे , मुरली सिंह चौहान जिला महासचिव लोकदल, लोकदल किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजनंदन मौर्य वरिष्ठ नेता भोलादेव पांडे नगवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव सुनील गुप्ता।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *