(AKD/गिरीश तिवारी)
सोनभद्र: जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह की उपस्थिति में रविवार को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रक्षा मंत्रालय को भेजे जाने वाली धनराशि के लिए रशीद कटवाकर राशि सुपुर्द की।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएँ और देश के प्रहरी सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण और पुनर्वास हेतु धनराशि में स्वेच्छा से सहयोग दें।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर प्रतीक झण्डों और कार झण्डों का कोई मूल्य निर्धारित नहीं होता, ये अमूल्य हैं। यह योगदान देशवासियों की उस कृतज्ञता का प्रतीक है, जो सैनिकों द्वारा देश की रक्षा में उनके बलिदान और सतत् सुरक्षा प्रदान करने के प्रति है। एकत्र की गई धनराशि का उपयोग रक्षा मंत्रालय की निगरानी में शहीद और भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के आर्थिक सहयोग और सैनिक कल्याण के लिए किया जाता है।इस अवसर पर कैप्टन नौसेना आशुतोष चौधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित