सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-
जिले में रविवार की सुबह घने कोहरे के साए में लिपटी नजर आई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर बस, बाइक और अन्य वाहन हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए, वहीं पैदल राहगीरों को भी सावधानी बरतनी पड़ी।कोहरे की वजह से सुबह के समय सड़क पर आगे कुछ मीटर तक देख पाना मुश्किल हो गया।

खासकर पुलों और खुले हिस्सों में स्थिति और भी जोखिम भरी रही। कई स्थानों पर लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ों में लिपटे नजर आए।मौसम विभाग के अनुसार सोनभद्र में फिलहाल ठंड का असर बना रहेगा और सुबह-शाम कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने, हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करने और तेज रफ्तार से बचने की सलाह दी गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे ने रोजमर्रा की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है, वहीं स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को सुबह निकलने में कठिनाई हो रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित