(AKD/गिरीश तिवारी)
सोनभद्र : राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम आवास में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब बिजली विभाग की टीम बकाया बिल के चलते बिजली कनेक्शन काटने पहुंची। जेई और लाइनमैन की कार्रवाई से नाराज रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया, जो कुछ ही देर में विवाद में बदल गया।बताया गया कि बिजली विभाग के कर्मचारी बकाया बिजली बिल के कारण कनेक्शन काट रहे थे।

इसी दौरान रहवासियों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने केबल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।स्थिति बिगड़ती देख सूचना पर राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग के जेई ने आश्वासन दिया कि जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें दोबारा जोड़ा जाएगा। साथ ही बकाया बिजली बिल एक सप्ताह की छूट अवधि में किस्तों के माध्यम से जमा करने पर सहमति बनी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई