दुद्धी, सोनभद्र(रवि सिंह/गिरीश तिवारी)-
टाउन क्लब मैदान दुद्धी में सोमवार को खेले गए 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन ओबरा उत्तर प्रदेश ने भोजपुर बिहार को 78 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से शतक देखने को मिला, लेकिन ओबरा की संतुलित बल्लेबाजी और असरदार गेंदबाजी भोजपुर पर भारी पड़ी।टॉस जीतकर भोजपुर के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओबरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 280 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओबरा के लिए मनीष कुमार ने शानदार शतक जड़ते हुए 107 रन बनाए। उनकी पारी में नौ छक्के और आठ चौके शामिल रहे। नीरज ने 55 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि प्रियांशु और शाहिल ने 41-41 रनों का योगदान दिया। भोजपुर की ओर से चिंटू गुप्ता, शौर्य प्रकाश और शाहिद पठान ने दो-दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर की टीम 12.5 ओवर में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भोजपुर के लिए राजप्रताप ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए। राजू ने 35 रन और सचिन ने 29 रन का योगदान दिया। ओबरा की ओर से गेंदबाजी में नीरज ने तीन विकेट चटकाए, जबकि सूर्य प्रकाश, दीपक तिवारी और अनुराग को दो-दो सफलता मिली।इस तरह ओबरा ने 78 रनों से जीत दर्ज की। शानदार शतक के लिए ओबरा के मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व टीसीडी अध्यक्ष महबूब खान ने प्रदान किया। मैच में कमेंट्री की भूमिका रजत राज ने निभाई, जबकि अंपायरिंग सुनील गुप्ता और गौस मोहम्मद ने की।आयोजक समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि मंगलवार को दानापुर बिहार और जौनपुर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
इनसेट : उद्घाटन मैच का परिणाम
उद्घाटन मैच में पिच खराब होने के कारण प्रशासन की टीम ने इसी पिच पर पत्रकार एकादश को 10 ओवर में 85 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में पत्रकार एकादश की टीम पिच के खराब हालात के चलते 58 रन पर सिमट गई। प्रशासन की टीम ने यह मुकाबला 28 रनों से अपने नाम किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग