बलिया। शनिवार दोपहर बाद आई आंधी पानी के कारण जगह-जगह बिजली के तार खंभे टूटने व इंसुलेटर पंचर होने के कारण क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ से अधिक गांवो की बिजली 20 घंटे से बाधित है। रविवार को शाम 5 बजे बैरिया विद्युत उपकेंद्र के उप खंड अधिकारी ने बताया कि व्यवस्था ठीक करने में कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। सुबह 11 बजे से जिन जिन क्षेत्रों का लाइन ठीक हो रहा है वहां आपूर्ति चालू कर दी जा रही है। कुछ क्षेत्रों में शनिवार की देर रात बिजली बहाल की गई, किंतु सुबह फिर लाइन में खराबी आने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। बताते चलें कि गंगा पांडेय के टोला व मखदुमपुर गांव के सामने 33 हजार के हाई टेंशन का तार टूट गया था। वही मूनछपरा में इंसुलेटर पंचर हो गया था। चकिया में 11हजार वोल्ट का खंभा टूट गया था। इसी तरह कई अन्य जगहों पर खंभे व तार टूट गए। जिसके चलते समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति अव्यवस्थित है। विद्युत उपकेंद्र जयप्रकाश नगर व लोकधाम ठेकहां के कुछ गांवो की विद्युत आपूर्ति रात करीब 11 बजे बहाल की गई थी। जो सुबह खराबी आ जाने के कारण फिर बाधित हो गई। समाचार लिखे जाने तक विद्युत कर्मी लाइन ठीक करने में लगे हुए थे। स्थिति यह है कि इस उमस और गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत पूछने पर उपखंड अधिकारी बैरिया संतोष चौधरी ने बताया कि तेज आंधी व पानी के चलते विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंची थी। जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जबकि कुछ क्षेत्रों में लाइन को ठीक किया जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित