आजमगढ़। जिले के एक परिषदीय कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गुरु शिष्य की परंपरा को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि बच्चों के साथ गंदी अश्लील हरकत प्रधानाध्यापक द्वारा किया जा रहा है। मामला तब तुल पकड़ा जब ग्रामीण और बच्चे सिधारी थाना पर पहुंच गए। मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद जांच सीओ सिटी को सौंपी गई। सीओ की जांच में आरोप की पुष्टि होने पर विभिन्न धाराओं में आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी हिरासत में ले लिया गया। पहले भी इस प्रधानाध्यापक के द्वारा ऐसी हरकत की गई थी लेकिन तब ग्रामीणों से उन्होंने माफी मांग ली थी और उनकी शिकायत पुलिस से नहीं हुई। पीड़ित बच्चे ने बताया कि एक महीने से वह आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे। कई बच्चों के साथ ऐसी हरकत की गई है। सुबह स्कूल खुला था तो ग्रामीण फिर स्कूल पहुंचे। प्रधानाध्यापक से विवाद हो गया। जिसके बाद सभी ग्रामीण थाना पर पहुंचे थे। पहले तो पुलिस ने तहरीर लेकर वापस भेज दिया। फिर दुबारा बयान लेने के लिए बुलाया गया। वहीं मामले में प्रधानाध्यापक की पत्नी के अनुसार उनके पति करीब 60 वर्ष के हैं। उनके ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक के पद पाने के लिए यह सब साजिश रची जा रही है। वहीं मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एससी-एसटी और पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला