घोरावल(राजेंद्र कुमार मानव): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव निवासी युवक की शुक्रवार को भोर में लखनऊ के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां ग्राम निवासी संतलाल (32) पुत्र शिवदास बृहस्पतिवार की शाम निजी कर से लखनऊ के लिए रवाना हुए। गांव का ही एक युवक कार चला रहा था ।लखनऊ के पास पहुंचने पर शुक्रवार को भोर में करीब 5:00 सामने से आ रही ट्रक से कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में संतलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक श्रीकांत (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव में पहुंची तो संतलाल के घर कोहराम मच गया। खबर मिलते ही परिजन घोरावल से लखनऊ के लिए मृतक का शव लेने के लिए रवाना हुए। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव घोरावल नहीं पहुंच सका था ।मृतक दो पुत्र व एक पुत्री का पिता है। वह लखनऊ में पाइपलाइन ठेकेदारी का कार्य करते थे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा