गल्ला व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कम्प

Share

आजमगढ़: जिले में इन दिनों क्राइम की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। ताजा मामला महनाजपुर थाना अंतर्गत सादात गांव में हौसला बुलंद बदमाशों ने गला व्यापारी की गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। व्यवसाय का तगादा करके अपने घर जाते समय बदमाशों ने किया व्यापारी की निर्माम हत्या। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू दी है । जानकारी के मुताबिक पिंटू जायसवाल (38) पुत्र त्रिभुवन जायसवाल ग्राम बरेहता थाना सादात जनपद गाजीपुर, आजमगढ़ जनपद की मेहनाजपुर से अपने घर शाम लगभग 6:00 बजे मोटरसाइकिल से तगादा करके जा रहा था, जैसे ही मोटरसाइकिल से लाल मऊ ग्राम के पास पहुंचा, तभी लगभग बाइक पर सवार तीन बदमाश ओवरटेक करके गल्ला व्यवसाय को गोली मार करके फरार हो गए।

गोली लगने से व्यवसाय की मौके पर ही मौत हो गई,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पूरे मामले पर एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बताया कि आज शाम मेहनाजपुर थाना अंतर्गत सूचना मिली थी कि श्री पिंटू जायसवाल जो थाना सदात जनपद गाजीपुर के रहने वाले हैं 38 साल वर्ष उम्र है कुछ लोग द्वारा इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सीओ लालगंज, एडिशनल एसपी सिटी एसएफएल टीम, एसओजी टीम और मेरे द्वारा मौका मुआयना किया गया है, परिजनों से वार्ता की गई है इनके द्वारा बताया गया है कि स्थानीय गांव के रहने वाले रामजी यादव,रामकृष्ण यादव योगेश यादव और उनके परिवार के लोगों के साथ इनका जमीन का विवाद था कुछ महीने पहले इनके द्वारा जमीन खरीदी गई थी, जिस पर दूसरे पक्ष का कब्जा है वर्तमान में और इसी जमीनी विवाद में उन लोगों के द्वारा यह हत्या की गई है परिजनों द्वारा अभी तहरीर लिख के दी जा रही है जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर फिर पंजीकृत की जाएगी करते हुए जो भी अभियुक्त इसमें शामिल है उनके विरोध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जितना एविडेंस है फॉरेंसिक टीम के द्वारा कलेक्ट किया गया है इसको विवेचना में शामिल किया जाएगा और समस्त अभियुक्तों के विरोध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आगे की कार्रवाई करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *