सोनभद्र(गिरीश तिवारी, अरविंद दूबे) – बिल्ली मारकुंडी में शुक्रवार को खनन हादसे के बाद शनिवार को खनन निदेशक माला श्रीवास्तव और प्रमुख सचिव अनिल कुमार की संयुक्त टीम ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया। क्रशर प्लांटों पर जाकर भंडारण की जानकारी ली। सुरक्षा, परिवहन, रायल्टी सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली। जांच टीम के आने की सूचना पर खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।,बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की पत्थर खदानों पर पहुंचकर खनन निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म माला श्रीवास्तव ने मानचित्र के जरिए खदान के क्षेत्रफल को देखा। वहां मौजूद पट्टाधारक के कर्मचारियों से खनन एवं खदान से निकलने वाले पत्थरों के परिवहन की जानकारी ली। इसके बाद क्रशर प्लांट को देखा। टीम ओबरा-डाला संपर्क मार्ग कोठा टोला से खनन क्षेत्र में जाने वाले मार्ग से होते हुए सबसे पहले बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के लंगडा मोड़ स्थित पत्थर खदान पर पहुंची।स्थलीय निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक ने पट्टा धारकों को माइनिंग प्लान एवं खनन मानक के तहत खनन कार्य कराने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी तरह के अवैध खनन की शिकायत न हो। टीम की भनक लगते ही पूरे डाला व ओबरा खनन क्षेत्र में खनन कार्य पूर्ण रूप से बंद था। इस मौके सीडीओ सौरभ गंगवार, एडीएम सुभाष चंद्र यादव, खान अधिकारी राम बहादुर सिंह, ओबरा एसडीएम प्रभाकर सिंह, सीओ सिटी राहुल पांडेय आदि मौजूद रहे।
अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
खनन निदेशक माला श्रीवास्तव और प्रमुख सचिव श्रम व खनन अनिल कुमार नेअटल आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। गुरमुरा में संचालित विद्यालय के बच्चों से मिलकर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। हॉस्टल, मेस आदि का भ्रमण किया। सभी बच्चों को चाॅकलेट वितरित किया। साथ ही उनके अनुभव भी जाने। विद्यालय के मेस में बच्चों के साथ भोजन कर खाने की गुणवत्ता भी जांची ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित