सोनभद्र( अरविंद दूबे, गिरीश तिवारी) -अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज में किसी बात से नाराज होकर नवदंपति ने परियोजना से निकले डिस्चार्ज चैनल में छलांग लगाकर हड़कंप मचा दिया। गोताखोरों की मदद से 16 घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पति और पत्नी के शव बरामद को कर लिया , घटना किस कारण से हुई उसका अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया गया कि बताते हैं कि अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज निवासी दिलीप पुत्र जगत ने गांव के ही अत्रीलाल की पुत्री धनवंतरी से 6 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की देर शाम दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद धनवंतरी ने और उसके पीछे दिलीप ने अनपरा बिजली परियोजना से निकले डिस्चार्ज चैनल (बिजली संयंत्र के शीतलन के बाद छोड़े जाने वाले पानी को बाहर निकलने वाली नहर में छलांग लगा दी। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अनपरा शेषनाथ पाल को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के तलाश की कोशिश की लेकिन रात का मामला होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दोपहर एक बजे तक चले रेस्क्यू के बाद, दिलीप और उसकी पत्नी का शव बरामद कर लिया । विवाद किस बात को लेकर हुआ था और ऐसी क्या वजह बनी कि दोनों ने छलांग लगा दी। अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। ग्रामीणों में जहां इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं वहीं पुलिस भी अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई