सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर अभियान चलाकर निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकार सदर संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात में करीब 02:25 वाहन चेकिंग के दौरान रामपुर रपटा टोला के पास से एक बोलेरो से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। जो तीन बोरियों में बंद किया गया था वजन करीब 90 किलों बताया गया। पुलिस ने गांजे की अनुमानित कीमत करीब 04 लाख 50 हजार रुपया बताई है। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज रामपुर बरकोनिया पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ एक बोलेरो और उसके चालक को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामपुर बरकोनिया पुलिस ने रामपुर रपटा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक बुलेरो वाहन संख्या JH 0 R 5111 से एक एक अंतर राज्जीय तस्कर को 90 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। गांजे की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 50 हजार बताई गई। इस दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछ ताछ में अपना नाम अमित कुमार साह उर्फ राजन (22) पुत्र कन्हैया साह निवासी दहर थाना अधूरा कैमूर भभुआ बिहार बताया। युवक पर करवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा संख्या 51/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिहार प्रांत से गांजा लेकर कहीं दूसरी जगह बचने के लिए जा रहे रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा ग्राम रामपुर रपटा टोला से एक बोलेरो संख्या JH 0 R 5111 से बिहार से बेचने के लिए दूसरी जगह ले जा रहे प्लास्टिक की तीन बोरियों में 90 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार एक तस्कर को किया है। पूछताछ करने पर तस्कर द्वारा बताया गया कि मैं चालाक हूं मेरे मालिक जो गाड़ी में ही बैठे थे वह बताते कि कहां जाना है दोनों लोगों द्वारा गाड़ी चलवा कर माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा जाता है। यह काम हम दोनों लोग काफी पहले भी कर चुके है।

जाने क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर बारकोनिया थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली कि अवैध गांजा तस्कर आने वाले है। उक्त प्रकरण को गंभीरता लेते हुए थाना अध्यक्ष ने तत्काल रपटा टोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में एक बोलेरो के साथ गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4:30 लख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित