मथुरा। जिले में खनन का खेल जोरों पर है, यहां दिन हो या रात बेखौफ खनन करने वाले प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की नाक के नीचे अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इसकी बानगी देखने को मिली महावन तहसील क्षेत्र में। यहां खनन रोकने गई राजस्व टीम पर खनन कर रहे लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें एक होमगार्ड घायल हो गया । ग्राम पंचायत इस्लामपुर के गांव नगला पापरी से खसरा संख्या 512 से खनन की अनुमति कराई थी। जिससे 500 घन मीटर मिट्टी खोदनी थी। लेकिन खनन माफिया उससे सटे खसरा संख्या 513 राजस्व की क़ृषि योग्य भूमि से खनन किया जा रहा था। यहां से दिन भर ट्रैक्टरों में भरकर मिट्टी सप्लाई हो रही थी। गुरुवार को महावन तहसील में जानकारी मिली कि इस्लामपुर पंचायत में खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके लिए एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव ने टीम गठित की। जिसमें नायब तहसीलदार साबिका शर्मा एवं हेमंत कुमार, कानूनगो लेखपाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को देखते ही खनन माफिया अपने टैक्टर ट्राली एवं जेसीबी मशीन को लेकर भागने लगे, जांच करने गई राजस्व टीम ने पांच टैक्टर ट्राली को मौके से पकड़ लिया। जिन्हें पुलिस के साथ थाना महावन लाया जा रहा था। एक टैक्टर पर होमगार्ड को बैठा दिया गया। टैक्टर चालकों ने एक जुट होकर होमगार्ड को चलते टैक्टर ट्राली से नीचे फेंक दिया। जिसमें होमगार्ड चोटिल हो गया। तीनों टैक्टर चालक तीन टैक्टर ट्राली को लेकर भाग निकले। एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि खनन की जांच कराने के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई थी। जिसमें दो टैक्टर ट्राली को पुलिस की सुपुर्दगी में दिए गए हैं मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम नीलम श्री वास्तव ने 2 दिसंबर को 1 दिन के लिए शिव कुमार निवासी महेंद्र नगर रांची बांगर को उसकी कृषि भूमि से मिट्टी उठाने की अनुमति दी थी। लेकिन शिवकुमार दूसरे स्थान से खनन कर रहा था।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित