सोनंचल संघर्ष वाहिनी ने लोक सभा को लेकर कसी कमर, देखे रिपोर्ट

Share

सोनभद्र। विकास खंड चतरा के पटना गांव में आज सोनांचल संघर्ष वाहिनी के बैनर तले जन सभा को संबोधित किया गया। संघर्ष वाहिनी के केंद्रीय सचिव अमर नाथ चेरो की अध्यक्षता मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल ने जनसभा में शिरकत किया और जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं और आदिवासीयों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष वाहिनी पिछले 31 वर्षों से सोनांचल राज्य बनाए जाने के लिए सड़कों। पर आन्दोलन चला रही है, साथ साथ सोनांचल के बेरोजगारों, आदिवासीयों और मूलनिवासियों को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है लेकिन सोनांचल वासियों की कोई भी सरकार आवाज नहीं सुन रही है। रोशन लाल यादव ने कहा अगर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस बात पर विचार करते हैं कि सोनभद्र, मीरजापुर और चंदौली जनपदों को मिलाकर सोनांचल स्वायत्त शासी क्षेत्र बनाने की पहल करते हैं और सोनांचल की निजी कंपनियों में संविदा कर्मी के रूप में सिर्फ सोनांचल के मूलतः और स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने, चोपन से नई दिल्ली के लिए सुपर फास्ट ट्रेन जिसका नाम, सोनांचल एक्सप्रेस हो। सोनभद्र में बन रहे विश्विद्यालय का नाम सोनांचल विश्वविद्यालय हो, और म्योरपुर हवाई अड्डे का नाम सोनांचल एयर पोर्ट हो। अगर सरकार इन बातों पर विचार कर पहल करे तो सोनांचल संघर्ष वाहिनी लोक सभा चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी और बीजेपी को जोरदार समर्थन देगी अन्यथा सोनांचल संघर्ष वाहिनी के प्रत्याशी का राबर्ट्स गंज सीट लोकसभा चुनाव लडना लगभग तय है। रोशन लाल यादव ने यह भी कहा सोनांचल संघर्ष वाहिनी दुद्धी विधान सभा उप चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी।

सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने स्पष्ट किया कि जो सोनांचल सरकारों को अपार खनिज संपदा, वन संपदा की अरबों की रायलटी दे रहा और सोनांचल के विशाल बिजली भंडार से देश की रातों को उजाले में बदल रहा है उस सोनांचल की पहचान और सोनांचल वासियों की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी, इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। आज से सोनांचल संघर्ष वाहिनी ने आगामी लोकसभा और दुद्धी विधान सभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है। इस मौके पर राजूपाल प्रधान, अनिल कुमार प्रधान प्रतिनिधी, विनोद चौबे, नंदलाल चेरो, राजू चंद्रवंशी, सत्येंद्र चंद्रवंशी, बच्चन प्रजापति, पुनिया चेरो, फुलवा चेरो, मुकेश धांगर, फूलपत्ती गुप्ता, ईश्वर चेरो, महेंद्र पासवान, सियाराम चेरो, राम निहोर चेरो, राम केश चंद्र वंशी, नेपाली चेरो, प्रेम चेरो, शांति देवी बलवंत यादव, दिलीप यादव, राजू यादव, राम किशुन चेरो, विमलेश विश्वकर्मा, धीरेंद्र, मंगल यादव, गोपाल यादव, अशोक यादव, राम राज चेरो आदि लोग उपस्थित थे। संचालन डोहरी गांव के प्रधान राजू पाल ने किया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *