अलीगढ़: बरला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां 20 साल से बच्चे पैदा नहीं होने के चलते पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए बे-औलाद पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। रक्तरंजित शव को कमरे के अंदर ताले में बंद कर हत्यारा पति मौके से फरार हो गया। पति द्वारा पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर उसकी शव को घर के अंदर ताले में बंद किए जाने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस में खलबली मच गई और पुलिस के उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर पहुंचे और कमरे के अंदर पड़ी लाश को अपने कब्जे में लेकर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया जा रहे हैं। तो वहीं पुलिस पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हुए कातिल पति की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। शनिवार की सुबह थाना बरला क्षेत्र के गांव गाजीपुर में ग्रामीणों के बीच उस वक्त अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। जब एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को घर के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गाजीपुर निवासी नीरज चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी 20 साल पहले गीता नाम की महिला के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच बच्चे ना पैदा होने के चलते पारिवारिक क्लेश रहने लगी। यही वजह है कि 20 साल में भी पत्नी गीता के संतान पैदा नहीं होने के चलते शनिवार की देर सुबह दोनों पति-पत्नी के बीच बच्चा पैदा नहीं होने को लेकर कहांसुनी हुई और औलाद के इसी तनाव में पति नीरज अपना आपा खो बैठा और उसने घर के अंदर रखा धारदार हथियार उठाकर अपनी पत्नी गीता पर हमला बोलते हुए गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। पत्नी की गला काटकर हत्या करने के बाद उसकी रक्त रंजित लाश घर के अंदर कमरे में बंद कर हत्यारा पति घर के बाहर दरवाजे पर बाहर से ताला लगाते हुए मौके से फरार हो गया। सुबह ग्रामीण ने जब पड़ोसी नीरज के घर पर लगे लोहे के दरवाजे पर ताला लगा हुआ देखा। तो इस पड़ोसियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। जब पड़ोसियों ने घर की दीवारों में लगी खिड़की से कमरे के अंदर झांक कर देखा तो गीता की खून से लथपथ लाश अंदर पड़ी हुई थी। इस ख़ौफनाक नजारे को देख पड़ोसी के होश उड़ गए और उसने पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किए जाने को लेकर शोर मचा दिया। पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना पर ग्रामीणों का जमावड़ा कमरे के अंदर बंद लाश को देखने के लिए मौके पर लग गया ओर सूचना उसके भाई सुरेश सहित पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घर के दरवाजे पर लगे लोहे के ताले को तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए गए। तो पुलिस ने मृतिका महिला गीता के मायके पक्ष के लोगों को पति द्वारा उनकी बेटी की हत्या किए जाने की सूचना दी। दामाद द्वारा बेटी की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस ने बंद कमरे के अंदर पड़ी मृतक महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

अलीगढ़। क्षेत्राधिकार बरला सर्जना सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 की सुबह थाना बरला क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की उसके पति के द्वारा हत्या किए जाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। हत्या की सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रथम दृष्टिया जांच में मामला पारिवारिक कलह का सामने आया है। फरार आरोपी पति की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा मृतिका के मायके पक्ष के लोगों को उसके पति द्वारा उनकी बेटी की हत्या किए जाने की सूचना दे दी गई है। मृतका के मायके पक्ष के परिजनों से तहरीर प्राप्त करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला