ओबरा/सोनभद्र(गिरीश तिवारी, मुकेश पांडेय) -भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम को बूथ पर सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश ‘विकसित भारत’ और आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है और इस भावना तथा गति को 2024 में भी बनाए रखना है। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 108वीं कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया और ‘फिट इंडिया’ के लिए कई अनूठे प्रयासों पर प्रकाश डाला।प्रसारण के दौरान ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद और अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी अच्छी सेहत का राज क्या है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है और ‘विकसित भारत’ और आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। पीएम मोदी ने कहा, आज हमारी साझा यात्रा का 108वां एपिसोड है।हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है, माला में 108 मन के, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां,108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए मन की बात का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है। भारत इनोवेशन का हब बन रहा है. देश आत्मनिर्भरता की भावना से भरा है। प्रसारण को सुनने के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, मंडल महामंत्री समीर माली, मंडल मंत्री रिजवान अहमद, मंडल कोषाध्यक्ष तरन गोयल, साकिर, विकास कश्यप, सुरेश यादव, सागर, विनीत कुमार, अजय भारतीय, आरपी शर्मा, गणेश केसरी, मुकेश पाण्डेय, चन्दन राय, शेषनाथ गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित