दुद्धी/सोनभद (मनीष कुमार) –दुद्धी कस्बा स्थित वार्ड नंबर 10 में सड़क किनारे हो रहे नाली निर्माण में अनियमित को लेकर एसडीएम दुद्धी से शिकायत की हुई थी। जिसे संज्ञान ले नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित विभाग के जेई को निर्माण कार्य में हो रहे गुणवत्ता पर संबंधितों को फटकार लगाई , जिस पर आज गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे पीडब्ल्यूडी के जेई ने (सीसी) नाली निर्माण कार्य की स्थलीय जाँच किया एवं संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण नाली निर्माण करने की कड़े रुख में हिदायत दिया,यदि नाली निर्माण में किसी प्रकार की कमी होगी, तो संबंधित ठेकेदार के भुगतान में कटौती की जाएगी , जेई के कड़े रुख के कारण ठेकेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही एवं स्थानीय नगरवासियों ने जेई से नगर में हो रहे जनहित के विकास व निर्माण कार्यों में पारदर्शिता की मांग किया है। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कई वर्षों गड्डा युक्त खराब हुए सड़कों को (डामर युक्त )पेंटिंग सड़क बनवाने की मांग किया है.।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई