सोनभद्र :एक दिवसीय महिला मैच इच्छिता कप पर एमपी का कब्जा, एमपी ने झारखंड की टीम को हराया

Share

दुद्धी(रवि सिंह) -टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर एक दिवसीय महिला मैच के दौरान इच्छिता कप मैच झारखंड व मध्यप्रदेश के मध्य मैत्रीपूर्ण मैच 20–20 ओवरों का खेला गया।मैच का उद्घाटन यूनिट हेड ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट मनीष गर्ग ने फीता काटकर किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि विकास महेश्वरी व
संजीव दीक्षित समारोह अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन उपस्थित रहे।मैत्रीपूर्ण मैच का टॉस एमपी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करती हुई निर्धारित ओवरों में 137 रन बनाए जबाव में उतरी झारखंड की टीम ने 123 रन बनाए इस दौरान मध्य प्रदेश की टीम 14 रनो से मैच जीत गई।
मैच समापन के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक /नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद के हाथो विजेता टीम की ट्रॉफी
व नगर पंचायत अध्यक्ष के हाथो उपविजेता की ट्राफी दी गई।इस दौरान मैच के आयोजक रविंद्र जायसवाल के सहयोग से विजेता टीम को दश हजार रुपए व उपविजेता टीम को पांच हजार रुपए की धनराशि दी गई।इस दौरान उपस्थित अतिथियों के हाथो सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।इस दौरान अमर नाथ जायसवाल,सुमित सोनी,सुनील जायसवाल,राखी जायसवाल कुसुम लता मनोरमा जायसवाल विपिन बिहारी कमल कानू जबीं खान,अंकुर बच्चन। सहित टाउन क्लब के समस्त पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *