दो युवतियों ने मंदिर में समलैंगिक शादी बनी चर्चा का विषय

Share

देवरिया। आर्केस्ट्रा में बतौर नर्तकी का काम करने वाली दो युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली यह दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली है दोनों ने अपनी शादी का पहले बाकायदा नोटरी शपथ पत्र बनवाया उसके बाद मंदिर में शादी की ऐसा बताया जाता है कि यह दोनों युवतियां दो वर्षों से एक ही साथ पति-पत्नी की तरह रहती थी आपको बता दे कि भाटपार रानी थाना क्षेत्र के चनूकी गांव में एक युवक आर्केस्ट्रा चलता है इस आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो नर्तकिया आपस में इतना नजदीक हो गई की दोनों आपस में अपना दिल दे बैठी दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल के अक्षय नगर कॉलोनी की रहने वाली बतायी जा रहीं है यह दोनों आपस में पति-पत्नी की तरह रहती थी इन दोनों ने मझौली राज में प्रसिद्ध भांगड़ा भवानी माता के मंदिर में अपनी शादी रचा ली जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है दोनों की शादी पंडित ने मंदिर में मन्त्रोंचार के साथ बिधि विधान से कराया दोनों ने आपस में एक दूसरे को वरमालाएं भी डाली और एक युवती ने दूसरी युवती के मांग में सिंदूर भी भरी वही देखने को मिला कि एक युवती वर के ड्रेस यानी शेरवानी और सर पर टोपी तो वही दूसरी युवती ने शादी के जोड़े यानी साड़ी पहनी थी य़ह समलैंगिक शादी पूरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इस शादी को देखने के लिए मंदिर में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *