रवि सिंह
24 जनवरी को टाउन क्लब दुद्धी और दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के बीच होगा फाइनल मुकाबला।
दुद्धी, सोनभद्र। गुरुवार को टाउन क्लब दुद्धी और दुद्धी ए टीम के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला गया। टॉस टाउन क्लब के कप्तान रजत राज ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते दुद्धी ए टीम ने 18.1 ओवर ओवर में 10 विकेट खोकर 134 रन बनाये। जिसमे जमशेद ने 33 शनि ने 22 तथा अयाज ने 18 रन की पारी खेली।
गेंदबाज़ी करते हुए टाउन क्लब दुद्धी के खिलाड़ी रजतराज और अभिषेक ने 3-3 विकेट हासिल किया तथा धर्मेंद्र ने 2 तथा नीरज ने 1 विकेट हासिल किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए टाउन क्लब दुद्धी की टीम ने 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर निर्धारण लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें आलोक ने 63 रन बनाए।श्रीजन ने 34, अभिषेक ने 20 तथा सुमित ने 9 रन बनाए।
गेंदबाज़ी करते हुए दुद्धी ए के खिलाड़ी जमशेद, निशांत, अयाजा और रेहान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इस तरह से टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी की टीम ने दुद्धी ए को 6 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई।टाउन क्लब दुद्धी के खिलाड़ी आलोक शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
24 जनवरी को फाइनल मुकाबला टाउन क्लब दुद्धी और दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के बीच खेला जायेगा।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित