सोनभद्र। श्री राधा रानी के जयकारे के साथ नगर के उरमौरा में कलश यात्रा के उपरांत श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता ब्रह्मास्त्र विद्या शक्तिपीठाधीश्वर ब्रजरसिक संत श्री मृदुल जी महाराज के द्वारा 12 मार्च से 18 मार्च तक श्रीमद्भागवत का प्रवचन प्रतिदिन सांय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। इस अवसर पर उरमौरा के दीनदयाल नगर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली जो वार्ड के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर कलश स्थापना करने के उपरान्त पूर्ण हुई। इसके पश्चात सभी भक्तजनों को संयोजक ओम प्रकाश केशरी व आयोजक सुरेन्द्र कुमार प्रजापति व मंगल प्रजापति ने प्रसाद का वितरण किया व सभी भक्तजनों को कथा श्रवण के लिये आमंत्रित किया। मंगलवार की कथा ईगोकर्ण जी महाराज व धुंधकारी के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए श्रीमद्भागवत के माहत्व के बारे में भक्त जनों को बताय। महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। आज के युग मे जितनी आवश्यकता भौतिक शिक्षा का माहत्व है उससे अधिक आवश्यक श्रीमद्भागवत के ज्ञान की क्योकि भौतिक शिक्षा केवल धन उपार्जन का मार्ग हो सकता है लेकिन श्रीमद्भागवत मनुष्य को आध्यत्म से जोड़ता है जिससे मनुष्य के सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है। इस
अवसर पर आसपास के गांव से भारी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित