गिरीश तिवारी/अरविंद दुबे
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली स्टेशन के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया एक कलयुगी बेटे ने ही अपनी माता की पत्थर से पूछ कर हत्या कर दी। सूत्रों की माने तो नशे में धुत युवक द्वारा अपनी मां को पत्थर से कुचकर मौत के घाट उतारा गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी। बताया गया कि ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली स्टेशन के पास रह रही महिला को नशे का आदि उसके पुत्र द्वारा की बेरहमी से मारकर हत्या कर दी गई बताया गया की आरोपी युवक नशे का पहले से ही आदि था जिसके द्वारा बीती रात्रि भी अपनी मां के साथ मारपीट की गई थी तो वहीं आज सुबह तकरीबन 9 बजे फिर से वह काल बनकर अपनी मां पर टूट पड़ा और पत्थर से कुचकर मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी पाते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।
जाने क्या बोली पुलिस
सोनभद्र। इस मामले को लेकर ओबरा सीओ चारु द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की ओबरा बिल्ली स्टेशन के पास 54 वर्षीय अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ मौकेपर पहुंच कर मिली जानकारी में मालूम हुआ की मृतिका का पुत्र खेडू नशा करने का आदि था उसी बात को लेकर उसके मार पीट की थी जो की गुस्से में आकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया मृतिका महिला झारखंड की रहने वाली है परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है शीघ्र रही आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता