पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 शातिर जनपदीय लुटेरों की किया गिरफ्तार

Share

संजय सिंह

सोनभद्र। जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम ने 04 जनपदीय लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गयी सोने की चैन, मंगलसुत्र, दो मोबाइल व एक तंमचा 315 बोर व कारतूस बरामद किया है। मामले का खुलासा एएसपी कालू सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। मामले का खुलासा करते एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पीड़ित महेश कुमार पुत्र अमृत लाल निवासी थाना रॉबर्ट्सगंज ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना दी कि दिनांक-08 जुलाई को मै और मेरी पत्नि अपनी मोटरसाइकिल से पुलिस लाइन से सर्किट हाउस के तरफ जा रहे थे कि बीच रास्ते में लघु शंका के लिए रुके तभी 04 से 05 अज्ञात लोगों द्वारा हम दोनो को घेर कर तमंचा दिखाते हुए जान से मारकर इसी जंगल में फेक देने की धमकी देते हुए मेरी पत्नी से सोने का चैन, मंगल सुत्र, कान का झाल, मोबाइल व 2000 रुपये छीन लिया। पुलिस ने तत्काल घटना की सूचना प्राप्त होते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। वही पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा निर्देश देते हुए पुलिस की टीम गठित कर जल्द मामले के खुलासा करने के आदेश दिए। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि वही आज 11 जुलाई को समय 10.40 बजे मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर सोन कैनाल पम्प के पास बने वर्कशाप, चुर्क से लूट की घटना कारित करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनेक कब्जे से एक सोने की चैन, एक मंगल सुत्र, एक सोने की लाकेट, दो मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस व 830 रुपये नगद बरामद किया । कालू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग एक साथ संगठित होकर पैसा कमाने के उद्देश्य से आस-पास के क्षेत्रों में सन्नटा जगहों पर तमंचा दिखाकर व डरा धमकाकर दम्पत्ति, आने वाले परिवार वालों को तथा इधर-उधर धूमने वाले लडके-लड़कियों के सामानों व पैसों को लूट लेते है तथा आपस मे पैसों व सामानों का बटवारा कर लेते है जिससे हम लोगों अपने खर्च व शौक को पूरा करते है ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *