मिर्जापुर। उफनती गंगा के रौद्र रूप से भयभीत ग्रामीणों के बीच पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री और जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल, चुनार तहसील के दो दर्जन बाढ़ ग्रस्त गांवों का किया निरीक्षण। सैकड़ों बीघे जलमग्न फसलों और रिहायशी इलाकों में प्रभावित ग्रामीणों तक सरकारी सहयोग पहुंचाने का प्रशासन को दिए निर्देश । एक रिपोर्ट। प्रदेश के कई जिलों में गंगा अपने उफान पर है । कहीं खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं तो कहीं छूने को बेताब गंगा के रौद्र रूप से उसके आसपास बसे गांव और बस्तियों के लोग डरे-सहमे है। मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 77.7 मीटर से नीचे 76.5 मीटर पर बह रही है। कल तक 4 सेमी/घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर आज 0.5 सेमी/प्रति घंटा हो गया है । केंद्रीय राज्य मंत्री और जिले की संसद अनुप्रिया पटेल ने आज चुनार तहसील के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर निरीक्षण किया और उचित निर्देश प्रशासन को देते हुए बाढ़ ग्रस्त फसलों और रियासी इलाकों में क्षतिग्रस्त हुए मकान का उचित मुआवजा समय से देने के लिए कहा। मीडिया से बात करते हुए कहां की गंगा के जलस्तर में आज काफी स्थिरता देखने को मिल रहा है पिछले दिनों के मुकाबले अब बढ़ाने की रफ्तार भी काफी कम हो गई है जो सभी के लिए राहत की बात है मेरे द्वारा जिला प्रशासन को बाड़मेर इलाके में प्रवाहित लोगों तक उचित सहयोग पहुंचने के लिए करीब 10 से कार्य करने का निर्देश दिया गया है साथ ही प्रभावित क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने महर्षियों और पीड़ित लोगों को राहत सामग्री देने तथा स्वास्थ्य महत्व को संचारी रोगों के रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाने का निर्देश दिया गया है।

जाने कितने गांव होंगे प्रभावित
मिर्जापुर। तहसील सदर कुल 31 प्रभावित ग्राम है । कोन ब्लॉक के हरसिंहपुर और मल्लेपुर में आवागमन और फसलें प्रभावित हुई है जबकि अन्य 24 गांव पतारी तिवारी, नान्हुपुर, नौहां, खुटहां मौनस, हिरापट्टी, भटौली, जौसरा, बेदौली कला, बेदौली खुर्द, महड़ौरा, गौरा महड़ौरा, लालापुर, चक महड़ौरा, आराजी महड़ौरा, देवरी मु० बिरोही, बिलसड़ी, त्रिलोकपुर, सुखनई, छिल्पी, मवैया, तिलठी, मझरा, चक सेमरा, मिश्रधाप में फसलें प्रभावित हुआ है। 4 गांवों बेलवन, कंतित, भटेवरा (छानबे), रानीबारी में आवागमन और कटान के कारण आबादी प्रभावित होने वाला गांव बीजर कला है।
बचाव को तैयारी पूरी
राहत और बचाव के लिए 7 नाव संचालित (3 मोटर बोट, 4 साधारण नाव) विस्थापितों के लिए अस्थायी राहत कैम्प – पंचायत भवान, बीजर कलां, सदर में 8 परिवारों के 42 लोगों को विस्थापित किया गया है l इसी तरह तहसील चुनार कुल प्रभावित ग्राम-24 हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित