जिले के इस स्कूल में मनाया गया प्रथम प्रधान मंत्री जन्मदिन

Share

सोनभद्र। बाल दिवस के शुभ दिवस पर आज सदर विकास खंड के छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल ग्राम बसौली में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ० लोकपति सिंह पटेल द्वारा किया गया। प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू को माल्यार्पण करके उनके विचारों को समाज में स्थापित करने एवं समाज को शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ने और समाज को संविधान एवं महापुरूषों के विचारों पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबन्धक मा० संतोष सिंह पटेल जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में विवेक सिंह पटेल, विद्यालय अध्यक्ष रामलखन सिंह, प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रिति सिंह, विवेकानन्द, आरती सिंह, निलू सिंह, नेहा सिंह आदि उपथित रहे। विद्यालय प्रबन्धक द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में बताया शिक्षा में बड़ी ताकत होती है। शिक्षा में आदमी बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। वर्तमान परिवेश में बढ़ती महंगाई, बढ़ती शिक्षा, व्यवस्था, आम आदमियों के लिये कही न कही गंभीर विषय है। इसको लेकर के समाज को सजग रहने की जरूरत है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *