माकपा ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Share

बिल 2022 वापस लिया जाए , गलत बिल खराब ट्रांसफार्मर जैसे तार को तुरंत ठीक किया जाए, कम से कम 20 घंटा बिजली पूर्ण वोल्टेज बिना रोस्टिंग दिया जाए, बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाए , किसानों के नलकूपों पर मीटर न लगाया जय , तथा अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन रत निकाले गए कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाए , नील गायों व पशुओं की आतंक से किसानों की फसलों को बचाया जाए , इन तमाम सवालों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, माकपा ने पार्टी राज्य के निर्देशन में पिछले पंद्रह दिन से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के बाद आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को नौ सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी सोनभद्र को सौंपा गया ।
इस अवसर पर सीपीआईएम , माकपा के जिला मंत्री का. नन्दलाल आर्य , का. प्रेमनाथ , का. पुरुषोत्तम , का. महेंद्र सिंह सीपीआईएम जीला कमेटी सदस्य , का.हनुमान प्रसाद , का. भरत लाल , का. राजबली , दशरथ मौर्य , सुभाष चन्द्र , राज कुमार बौद्ध , रमाकांत , कुबेर , सीटू नेता का. लाल चन्द्र आदि के साथ अन्य साथियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध किया।
भवदीय
नन्दलाल आर्य जिला मंत्री सीपीआईएम, माकपा

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *