रवि सिंह
जिलाधिकारी के निर्देश पर दुद्धी -अमवार रोड की पेंटिंग की गुणवत्ता जांचने गुरुवार को पहुँचे थे एसडीएम
दुद्धी| ग्रामीणों की मिल रही शिकायत पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने गुरुवार को निर्माणधीन दुद्धी -अमवार मार्ग का पिचिंग कार्य को देखा ,उन्होंने दो स्थानों पर सड़क को खुदवाकर इसकी थिकनेस की स्वयं जांच की और कार्य के स्टीमेट से मिलान किया ,इस दौरान सड़क पर कई स्थानों पर जर्क मिलने पर उपजिकाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिकारियों सहित संबंधित ठीकेदार की जमकर क्लास ली और अविलंब मार्ग से जर्क को दूर करने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए|उन्होंने पुरानी सड़क की सतह से विधिवत धूल की कणों को साफ करके इमल्शन का छिड़काव कर मार्ग पर जगह जगह बने गढ्ढ़े को गढ्ढामुक्त करते हुए मानक के अनुसार डामर की परत बिछाए और इसकी रोलर से ठीक तरह से कंपेक्शन करे जिससे सड़क टिकाऊ रहे ,चूंकि यह सड़क सिंचाई परियोजना को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है इसलिए इस सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नही होगा| उन्होंने खामियों के दूर होने तक भुकतान रोकने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए,उन्होंने कहा कि वे पुनः सड़क की गुणवत्ता जांचने आएंगे और अगली बार गलती सुधारने का मौका भी नही देंगे ,सीधा कार्रवाई करेंगे| उपजिलाधिकारी के तेवर देख पीडब्लूडी के अधिकारियों व ठीकेदार के कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही | इस मौके लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सीएल सिंह सहित अवर अभियंता राजेश सिंह मौजूद रहें|बता दे कि इन दिनों दुद्धी – अमवार मार्ग 13 किमी सड़क का पेंटिंग कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है जिसकी निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे है|
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित