ओबरा, सोनभद्र। भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस बार उत्साह और प्रेरणा के साथ मनाया। मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की गई। कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन, विचारों और उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ याद किया गया।
अरविंद सोनी ने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने न केवल भारत को संविधान दिया, बल्कि एक ऐसा रास्ता भी दिखाया जिससे हम समानता, स्वतंत्रता और न्याय की ओर बढ़ते हैं। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा और आत्मबल से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह देश का वह अमूल्य गहना है जो प्रत्येक नागरिक को उसके मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराता है। “ज्ञान ही शक्ति है” – यह वाक्य उनके जीवन का सार था।
किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक सत्यपाल तनेजा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “बाबा साहब के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। हमें शिक्षा का दीपक हर घर तक पहुंचाना होगा और समाज के हर वर्ग को आर्थिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना होगा।”
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता, प्रशांत जायसवाल, प्रभात पांडे, कुमार सौरभ सिंह, जयप्रकाश सिंह, आकाश केसरी, और सुधीर मौर्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के आदर्शों पर चलने और सामाजिक समरसता के लिए निरंतर प्रयास करने के संकल्प के साथ किया गया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित