हमीरपुर। जिले के कस्बा व थाना कुरारा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी और उसके प्रेमी ने पहले पति की हत्या की और फिर उसें सड़क किनारे फेंक दिया। डायल 112 को सूचना मिली थी कि बेरी तिराहे से चंद कदम दूर भारी भरकम गड्ढों में अचेत अवस्था में युवक पड़ा है, इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत युवक अवस्था में पड़े युवक को लोंगो की मदद से स्थानीय सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही कस्बा में लोग दबी जुबान से हत्या की आशंका जता रहे थे। स्थानीय पुलिस ने जब आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब घटना की असलियत पता चली। जानकारी के अनुसार बेरी रोड कस्बा कुरारा में एक गड्डे में कामता पुत्र छिद्दू उम्र 35 बर्ष निवासी वार्ड न0 9 कस्बा व थाना कुरारा का शव मिला था। मृतक की पत्नी अंजू कबीर द्वारा बताया गया कि उसका पति कामता शराब पीने का आदी था, जिससे लड़खड़ाकर रोड के गड्डे में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उक्त प्रकरण की जांच के दौरान सी0सी0टी0वी0 कैमरा व लोगो से पूछतांछ से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक कामता की हत्या मृतक की पत्नी अंजू व मृतक के टैक्टर चालक बीरेन्द्र कोरी के मध्य अवैध सम्बन्धो के चलते मृतक को उसी के घर में मारपीट कर हत्या करके चालक बीरेन्द्र सिंह द्वारा टैक्टर में लादकर ले जाकर बेरी रोड पर स्थिति पानी के गढ्डे में फेक दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में मृतक की बहन रानी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कुरारा में धारा-302आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है | दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक के ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया है वही मामले की जांच में जुटी हुई है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग