सुल्तानपुर में एक संविदा चिकित्सक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद सामने आ रहा है। पुलिस पूरे मामले में जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की है । मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी शनिवार शाम घर से निकले थे। जहां उन पर कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। हमलावरों ने चिकित्सक का हाथ तक तोड़ डाला था, पत्नी निशा तिवारी की मानें तो हत्यारोपी लहूलुहान हालत में डॉ घनश्याम को ई रिक्शे पर लादकर घर पर भिजवा दिया था । अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । सुलतानपुर जनपद में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद दिखते नजर आ रहे हैं , और बेतरतीब बढ़ी आपराधिक वारदातों के खुलासे से पुलिस कोसों दूर खड़ी नजर आ रही है , तो वहीं दूसरी तरफ लगभग दो वर्षों से कोतवाली नगर की कमान सम्भालने वाले राम आशीष उपाध्याय पर भू-माफियाओं को प्रसय देने के गम्भीर आरोप कई बार लग चुके हैं लेकिन समय रहते उच्चाधिकारियों द्वारा ऐसे गम्भीर आरोपों पर भी नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय पर कार्यवाही तो दूर स्थानांतरण करना भी मुनासिब नहीं समझा गया ।
घटना की जानकारी होते ही पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष
जहां घर से लेकर पत्नी उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचीं वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लगते ही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा व पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी समेत पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों को ढाढस बंधाया। चिकित्सक की पत्नी निशा तिवारी ने बताया कि जमीनी विवाद में हमारे पति की हत्या कर दी गई है। उन्होंने विद्या मंदिर के पीछे जमीन खरीदा था जिसको लेकर आए दिन बवाल हो रहा था। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पत्नी निशा तिवारी की तहरीर पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य गिरीश नरायन सिंह के भतीजे अजय नरायन सिंह समेत दो अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर , चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम में भेज विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग