सोनभद्र/विंढमगंज(मनीष कुमार)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीलायंस क्लब रावर्टसगंज के तत्वाधान में नेत्र परीक्षण व निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए एक शिविरह में निर्मित कल्याण मंडप में आज लायंस क्लब रावर्टसगंज के तत्वाधान में नेत्र परीक्षण व निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए एक शिविर आज सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक लगाया गया जिसमें क्षेत्र के बुटबेढवा, धरतीडोलवा, सलैयाडीह मूडिसेमर, हरनाकछार, पटेल नगर,धुमा, केवाल ,कोलिंगडूबा सहित दर्जनों गांव के सैकड़ो लोगों ने रुक रुक कर हो रही बरसात के बावजूद अपना पंजीकरण कराकर नेत्र परीक्षण कराया इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि लायंस क्लब क्षेत्र में बीते कई वर्षों से लगातार निःशुल्क सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आंख के विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों का सहयोग करती चली आ रही है इसी क्रम में पहली बार झारखंड बॉर्डर पर स्थित विढमगंज के कल्याण मंडप पर आज शिविर लगाया गया है इस शिविर में आए हुए समस्त ग्रामीणों का आंख के विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा नेत्र परीक्षण करने के पश्चात उन्हें नि:शुल्क दवा व चश्मा का वितरण किया जा रहा है तथा जिन ग्रामीण के आंख में मोतियाबिंद हो गया है उनके सफल ऑपरेशन करने के लिए एक नियत समय पर सुरक्षित वाहन के द्वारा चित्रकूट में स्थित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा तथा उन्हें नि:शुल्क भोजन, बिस्तर, दवा व चश्मा भी दिया जाएगा साथ ही साथ वापसी के समय वाहन से शिविर तक पहुंचने का भी काम लायंस क्लब के द्वारा किया जाएगा इस मौके पर लायंस क्लब के मौजूद पूर्व गवर्नर एमजीएफ हरीश अग्रवाल, सचिव विमल अग्रवाल, मुकेश जायसवाल, दया सिंह के साथ-साथ चित्रकूट से आए डॉक्टर इंसाफ बॉक्स के साथ पांच डॉक्टरों की टीम मौजूद थे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित