दुद्धी (रवि सिंह) – स्थानीय रेलवे स्टेशन दुद्धी नगर के गेट न.63 से गुजर रही मालगाड़ी जो प्लेटफार्म से ठीक 300 मीटर पहले बृहस्पतिवार की तड़के 6 :48 बजे एक डोलोमाइट सोलिंग से लदी मालगाड़ी चेंजिंग पॉइंट पर डिरेल हो गयी ,डिरेल होने से एक इंजन सहित तीन बोगियां पटरी से उतर गई जिससे रेलवे प्रशासन में अफरा तफरी मच गई | सूचना मिलते ही रेनुकूट व चोपन से एक घंटे भर में पहुँचे दर्जनों गैंग मैन ,ट्रैक मैन , पीडब्लूआई ,व अभियंताओं की टीम मालगाड़ी को पटरी पर चढ़ाने के लिए जुट हुए है |
मालगाड़ी के डिरेल होने से दुद्धी आश्रम मार्ग पर मौजूद रेलवे फाटक डेढ़ घंटे बंद रही जिससे राहगीर घंटों फसे रहे और उक्त मार्ग पर गाड़ियों की कतार लगी रही | मालगाड़ी का पिछले इंजन से पटरी पर सही सलामत रही अन्य बोगियों को काटकर जब महुली की तरफ भेजा गया तब जाकर साढ़े आठ बजे दुद्धी -आश्रम मार्ग पर रेलवे फाटक खोला गया| इधर डिरेल हुए तीन बोगियों व एक इंजन को पटरी पर लाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है |
मालगाड़ी झारखंड से डोलोमाइट सोलिंग लादकर दुद्धी स्टेशन आ रही थी|और दुद्धी प्लेटफॉर्म लग रही थी, कि चेंजिंग पॉइंट पर पटरी बदलते वक्त डिरेल हो गयी| बता दे कि 10 माह पूर्व इसी स्थान पर मालगाड़ी डिरेल हुई थी जो आज पुनरावृति हो गयी|
स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी उतरने का कारण जांच के बाद पता चल सकेगा ,घटना से रेलवे रूट की एक लाइन बाधित है दूसरी लाइन से ट्रेनों को सुचारू रूप से गुजारा जा रहा है|घटना की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी ने भी घटना स्थल का मुआयना किया|
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित