बराक में संचालित सरकारी प्राथमिक विद्यालय और सम्पर्क मार्ग की हालत जर्जर

Share

घोरावल (राजेंद्र मानव)-तहसील क्षेत्र के सीमा पर स्थित रावर्ट्सगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बराक में संचालित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में चहुंओर गंदगी और दुर्व्यवस्था का आलम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों एवं शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन दिनों अत्यधिक बारिश होने के कारण स्थिति और भी बद्तर हो गई है। साफ -सफाई के अभाव में चारों तरफ झाड़ियों से विद्यालय घिरा हुआ है। बरसात में जलभराव की समस्याएं बनी रहती है।जिसके कारण पठन- पाठन बच्चों का प्रभावित रहता है। इसी तरह इस गांव में ढुटेर -बराक सम्पर्क मार्ग की हालत जर्जर हालत में होने से आवागमन में राहगीरों को कठिनाईयों से होकर गुजरना पड़ता है।ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों शालिक सिंह,राम निहोर सिंह, बिजेंद्र, बंगाली सोनी, रामदयाल सिंह,रामनयन सोनी,मनोज,संत कहार,राम राज,मोहन सिंह के अलावा अन्य लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यानाकर्षण कराते हुए जनहित में समस्याओं का समाधान कराने की मांग किया है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *