सोनभद्र: (गिरीश तिवारी, अरविंद दूबे)-सीबीआई लगातार दूसरी बार जिले में आने के बाद हड़कम्प मच गया है पहली बार राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक बैंक में छापेमारी की गई तो दूसरी बार जिले के अंतिम छोर पर स्थित शक्तिनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई है। दो सप्ताह के अंदर दो बार सीबीआई की टीम आने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया है । अब लोगों को सीबीआई का डर भी सताने लगा है। आज अचानक छापेमारी एनसीएल ब्लाॅक बी कोयला क्षेत्र के महाप्रबंधक के ऑफिस व आवास पर सीबीआई होने के बाद सभी की नीद उड़ गई। यह छापेमारी जबलपुर की टीम ने किया है। बताया गया की शुक्रवार दोपहर सीबीआई टीम के पहुंचने से कोयला क्षेत्र में कार्य कर रहे अफसरों में हड़कम्प मच गया। सूत्रों की बात पर गौर करे तो कार्रवाई मुहेर गांव में कोयला खनन के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा वितरण में अनियमितता की शिकायत पर की गई है। टीम एनसीएल ब्लाॅक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सैयद गोरी के कार्यालय व आवास और राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में जांच कर रही है। यह भी जानकारी मिली है कि जीएम ने मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। सीबीआई पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देशन में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में आज करीब दो बजे सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ब्लाक बी क्षेत्र विस्तार के लिए ग्राम मुहेर में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। मुआवजा वितरण में की गई अनियमितता को लेकर विस्थापितों ने जबलपुर सीबीआई में शिकायत की थी। मामले का सत्यापन कराने के बाद सीबीआई टीम ने एनसीएल ब्लाक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के कार्यालय, आवास व राजस्व विभाग में दस्तावेजों को खंगालने के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी चंद्रमोहन गुप्ता से पूछताछ की। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की छानबीन जारी थी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित