रोजगार सृजन बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय शिविर का आयोजन

Share

सोनभद्र:( आलोकपति तिवारी) –
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद-सोनभद्र द्वारा शिक्षित बेरोजगार नवयुवको/युवतियों को स्वरोजगार में रुचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्तियों को उद्योग की स्थापना करने एवं  रोजगार सृंजन बढाने के उददेष्य से एक दिवसीय जागरुकता षिविर का आयोजन 16 अक्टूबर 2023 को आई0टी0आई0 कालेज लोढी रावर्ट्सगंज सोनभद्र में 12.00 बजे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा सम्पन कराया गया। जागरुकता शिविर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं शिक्षित बेरोजगार नवयुवको/युवतियों को स्वरोजगार हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा जागरुकता में प्रतिभाग किये गये व्यक्तियों में से 23 लोगो द्वारा रोजगार हेतु निर्धारित आवेदन पत्र भरे गये। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा पी0एम0ई0जी0पी0 योजना,मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं विभाग द्वारा संचालित प्रषिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया गया ,सुश्री वेदवाणी तिवारी (प्रबन्धक ग्रामोद्योग ) द्वारा स्वावलम्बी बनने के लिए क्या करेगें कैसे करेंगे तथा आने वाली कठिनाईयों को किस प्रकार दूर किया जा सकता है बताया गया। एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में योजना हेतु ऑन लाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। आई0टी0आई0 के श्री बी0आर सत्यार्थी जी द्वारा उद्योगो की स्थापना हेतु चरणवद्ध तरीके से बताया गया,जिला अग्रणी प्रबन्धक इण्डियन बैंक के प्रतिनिधि श्री चन्दन जी द्वारा बैंको से लोन लेने में क्या क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है तथा लोन कैसे लेना है लोन की कैसे वापसी करनी है इत्यादि जानकारी दी। आयोजित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में आई0टी0आई0 कालेज लोढ़ी के श्री बी0एन0सिंह,श्री बीके0अग्रहरी कार्यदेशक,श्री पी0सी0कुमावत अनुदेशक तथा खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के श्री महेश कुमार मौर्य (वरि0सहा0 ) तथा रमेश कुमार के अलावा भारी मात्रा में छात्र छात्रा उपस्थित रहे। अन्त में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा सबको धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *