ललितपुर। तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के अदरक मंडी के सामने बीती रात दो तेज रफ्तार अनियंत्रित बाईकों के बीच आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये और एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई । तो वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। आनन फानन में स्थानीय राहगीरों में की डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद एक को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया गया कि थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटरा निवासी राजीव 18 वर्ष पुत्र रामकुमार अपने साथी अर्जुन 18 वर्ष पुत्र तोरन के साथ तालबेहट से डीजल की कैन लेकर बुलट बाइक से ग्राम कोटरा जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से दूसरी बाईक पर आ रहे बाइक सवार गजराज 35 वर्ष पुत्र धनश्याम उदगुनवा व उसके साथी अनिल 20 वर्ष पुत्र बाबूलाल जवराताल की बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गए और सभी गम्भीर रूप से लहू-लुहान होकर घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की पीवीआर 2595 के सिपाहियों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गम्भीर घायल अर्जुन पुत्र तोरन को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया और शेष तीनों गंभीर रूप से घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाती समय एक और घायल की रास्ते में मौत हो गई जबकि दो भाइयों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 28, 2025आठ दिनों से लापता नाबालिग बेटी, मां थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश
सम्पादकीयDecember 28, 2025पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे
सम्पादकीयDecember 28, 2025कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया