अरविंद दूबे,गिरीश तिवारी
डाला(सोनभद्र) चौकी क्षेत्रांतर्गत झपरहवां टोला में एक विवाहिता ने बुधवार की रात घर के बडेंर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गुरुवार की सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 05 में बीती रात विवाहिता पूजा बैगा उम्र 25 वर्ष पत्नी लाल चंद बैगा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।बताया गया कि उस समय मृतिका का पति घर से डाला बाजार कुछ सामान लेने गया था रात्रि लगभग नौ बजे वापस लौट कर घर गया तो देखा की कच्चे मकान की बडेंर में उसकी पत्नी साड़ी का फंदा लगाकर झूल रही थी आनन फानन में उसे नीचे उतारकर उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी लोगों ने जाकर देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थी। रात बीतने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया गया कि पता नहीं किन कारणों से उसने अपनी छोटी छोटी दो पुत्रियों को छोड़कर फांसी लगा लिया मृतिका की बडी बेटी 3 वर्ष की है तो छोटी दुधमुंही बच्ची मात्र एक वर्ष की है।ऐसे में उनका लालन-पालन कैसे होगा इसकी चर्चा पास पड़ोस में होती रही।
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-