बहु रानी ने मोबाईल फोन से दूर रहने का ढूढा नया तरीका, पढ़ते खुशी से झूम उठेंगे

Share

पब्लिक भारत डेस्क: एक तरफ जहा पूरी दुनिया मोबाईल फोन की अदि है वाही घर की बहु ने ढूढा नया तरीका देखा जाय तो मोबाइल फोन के आदी हैं पूरी दुनिया है ? दुनिया का अधिकांश भाग ऐसा ही है डिजिटल जमाने में जहां हममें से कई लोग अपना ज्यादातर टाइम स्क्रीन के सामने बिताते हैं और स्मार्टफोन से ही चिपके रहते हैं, मंजू गुप्ता नाम की एक महिला ने बेहतरीन आइडिया के साथ सॉल्यूशन लेकर आई है, महिला ने अपने परिवार को फोन की स्क्रीन से दूर रखने का एक अलग तरीका ढूंढ निकाला है, श्गुरी मति गुप्प्ता ने फोन के यूज पर एक ‘नो-फोन-यूज समझौता।

बनाया एंव परिवार के हर सदस्य को इस पर सिग्नेचर करने के लिए कहा, क्या यह आइडिया बिल्कुल अनोखा है? लेकिन कहानी अभी यहीं खत्म नहीं होती, बहु के इस समझौते में एक शर्त यह भी बनाई कि जो कोई भी तीन नियमों का पालन नहीं करेगा, उसे एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे महीने के लिए स्विगी या जोमैटो जैसे फूड ऐप से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने से रोक दिया जाएगा,  ऐसा लगता है कि यह परिवार खाने का बहुत बड़ा शौकीन है, मंजू की भतीजी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एग्रीमेंट की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “मेरी मासी ने घर में सभी से इस समझौते पर हस्ताक्षर करवाए” एक रोने वाले इमोजी भी साथ में लगाया साथ ही यह नियम बनाया गया हैजिसमे पहला नियम परिवार में हर किसी को सुबह उठते ही अपने फोन की बजाए सूरज की पूजा करनी चाहिए, दूसरा- सभी को डाइनिंग टेबल पर एक साथ खाना होगा, फैमिली डिनर के दौरान सभी फोन को डाइनिंग टेबल से 20 कदम दूर रखना होगा, बाथरूम जाते समय हर कोई अपने फोन को बाहर रखेगा, ताकि इंस्टाग्राम रील्स देखने में समय बर्बाद न हो, यह अनोखा और मजेदार तरीका है जिससे मंजू गुप्ता ने अपने परिवार को फोन के जुनून से दूर रखने की कोशिश की ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *