दुद्धी/सोनभद्र(रवि सिंह) – दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ा में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चकिया जितेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि सुषमा सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर तथा दिनेश कुमार यादव ग्राम प्रधान फुलवार ने सामुहिक रूप से विधि विधान से पूजा अर्चना कर फीता काटकर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सभी लोगो के लिये आवश्यक हैं खेल से शारिरिक व मानसिक विकास होता हैं । किसी भी खेल को प्रेम भाव से मिल जुलकर आपसी सौहार्द बनाकर खेल की भावना से खेलना चाहिए। वही विशिष्ट अतिथि सुषमा सिंह गोड़ जिला पंचायत सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पहली बार इस ग्राम पंचायत में आने का सौभाग्य मिला जिससे मैं बहुत खुश हूं कि इस कार्यक्रम में शामिल हो सकी। सभी खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देती हूँ कि आप सभी लोग मेहनत से खेले कभी भी खिलाड़ियों को हार को हार नही मानना चाहिए क्योंकि जब कोई हरता है तब कोई जीतता हैं। इस लिये हार से निराश नही होना चाहिये परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। इस मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के मुख्य संरक्षक सरजू यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टेड़ा ने उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत किये। आज का उद्घाटन मैच पोखरा रोड दुद्धी व धनौरा के विच खेला गया। निर्णायक की भूमिका संजय व सुलेमान ने निभाया। इस मौके पर अवधनारायण यादव पूर्व प्रधान यदुनाथ यादव व कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव कोषाध्यक्ष बृजकिशोर यादव सचिव अब्दुल हनान अवधेश यादव सूरजदेव यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। वही कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग