अरविंद दूबे
सोनभद्र। जिले में आज दूसरे दिन लगातर शिक्षको ने हत्याकांड के विरोध में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। शिक्षको ने सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के विभिन्न मार्गो से जुलूस निकाल कर नारेबाज़ी करते हुए स्वर्ण जयंती चौक पर सभा कर दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुए फांसी की मांग किया। शिक्षको ने अभी शिक्षकों के सुरक्षा की मांग किया अगर सुरक्षा मुहैया नही कराया जाता तो वो लोकसभा चुनावों का भी बहिष्कार करने की बात कही है। बता दें कि मुजफ्फरनगर में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह की एक पुलिसकर्मी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दिया था जिसके बाद से ही शिक्षक आंदोलित है। शिक्षको के बढ़ते आंदोलन से अधिकारीयों के हाथ पांव फूल रहे है। अभी यूपी बोर्ड के साथ साथ तमाम बोर्ड के कापियों का मूल्यांकन काम चल रहा है। अगर हड़ताल आगे बढ़ती है तो बोर्ड के रिजल्ट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा । वही लोकसभा चुनावों में इन्ही शिक्षको के द्वारा चुनाव सम्पन्न करना है। राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि घटना से सभी शिक्षक दहशत में है। पुलिस को शिक्षकों की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ही जब ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे तो फिर शिक्षक कार्य कैसे करेंगे। अभी पूरा चुनाव कार्य शिक्षकों के माध्यम से होना है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 28, 2025आठ दिनों से लापता नाबालिग बेटी, मां थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश
सम्पादकीयDecember 28, 2025पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे
सम्पादकीयDecember 28, 2025कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया