रिपोर्ट रवि सिंह
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मझौली गांव में रजखड़ – रनटोला मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक कोयला लदा टीप ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ,दोनों घायलों को दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहाँ से एक कि गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया| ट्रेलर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे एल कोयला लदा टिप ट्रेलर संख्या CG 15 EC 1853 कोयला लोड कर रेनुकूट की तरफ से रनटोला होते हुए रजखड़ की तरफ आ रहा था कि जैसे ही वह मझौली गांव में राम राम नगीना स्कूल के समीप तेज घुमाव दार मोड़ के पास पहुँचा बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हो सड़क किनारे पलट गया ,घटना में चालक व परिचालक को हल्की फुल्की चोटें आई वहीं बाइक सवार 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय नान्हक तथा पीछे बैठे 55 वर्षीय दयाशंकर पुत्र स्वर्गीय सुभई गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को उपचार हेतु दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया गया जहां अनिल कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया | चिकित्सकों के मुताबिक अनिल को सिर में गंभीर चोट आने के साथ कई स्थानों फ़्रेक्चर की संभावना जताया है। हल्का एसआई काशी सिंह ने बताया कि पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं|बताया जा रहा है कि दोनों घायल मझौली गांव के निवासी है जो गांव में एक छोर से दूसरी छोर जा रहें थे| घायल अनिल कुमार मझौली गांव के प्रधान शारद पनिका के भाई है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग