रिपोर्ट रवि सिंह
(दुद्धी सोनभद ) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुद्धी से म्योरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग डुमरडीहा गाँव मे डीजे लदी एक पिकअप आज सुबह लगभग 6:30 बजे जो छत्तीसगढ़ से रात्रि में दूल्हे का बारात लगाकर सुबह गिधिया कचनरवा कोन के लिए वापस आ रही थी l कि डुमरडीहा निवासी सीताराम के घर के ठीक सामने सड़क में हुए दो बड़े-बड़े गड्डो से टकरा कर पिकअप अनियंत्रित हो ड्राइवर की तरफ पलट गई l पिकअप पलटने के बाद जोर की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला एवं आनन फानन डायल 108 एंबुलेंस की मदद से तीनो घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया, इस दौरान पिकअप सवार घायलों ने बताया कि हम सब बरात लगाकर डीजे वाली गाड़ी से छह लोग सवार होकर सुबह कचनरवा थाना कोन के लिए वापस आ रहे थे,कि सड़क के गड्डे मे पिकअप का दाया टायर टकरा गया और अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई,जिससे चालक अंगद कुमार गोंड उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र फूलचंद ग्राम डोढहरी के दाये हाथ एवं पैर में चोटे आई हैं lवही रवि शंकर उम्र 19 वर्ष पुत्र शंकर लाल गोंड के सर पर एवं सीने मे गंभीर चोटे लगी है l वही शेष तीन अन्य सवारो को ख़रोच तक नहीं आई है l स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के बाद गड्डा युक्त सड़क के पास खड़े होकर के विरोध प्रदर्शन किया l ग्रामीण अजय कुशवाहा ने बताया कि यह कोई घटना आज की नहीं है तकरीबन 6 महीने से सड़क के बीचो-बीच जो दो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं l जिससे आए दिन बाइक सवार,टेंपो सवार सहित चार पहिया वाहन के लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं l और नतीजा यह रहा की आज यह डीजे साउंड बक्सा,जनरेटर, ध्वनि यन्त्र मशीन लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस पर छह लोग सवार थे,गनीमत रही की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई lघटना का मुख्य कारण सड़क में बने दोनों गड्डो को ग्रामीणों ने बताया और विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द सड़क मे हुए गड्ढे को गड्डा मुक्त कर संबंधित विभाग द्वारा मरम्मत करवाने की मांग किया है l इस मौके पर अजय कुशवाहा, संजय, रामप्रवेश नीतीश कुमार सीताराम विश्वकर्मा,महेंद्र,रमेश, सुरेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे l
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित